Friday, May 21, 2010

विवेक जीवन की सुंदरता देखने का चश्‍मा है

मुझे लगता है कि जीवन परीक्षा है और समस्‍याएं इसके प्रश्‍न है। हर प्रश्‍न का एक हल होता है तो तय होता है। और उसके विकल्‍प होते। उसी तहर जीवन में आने वाली हर समस्‍या का हल तय है ।जब जीवन में समस्‍या आती है तो विकल्‍प के रूप में उसका हल हमारे पास होता है उस समय हमें वि‍वेक और धैय से सही उत्‍तर पर क्लिक करना होता है । यदि हम जीवन में आने वाली समस्‍याओं को इस रूप में देखे और विवेक से उसका हल करें तो हमारी सारी समस्‍याएं चुटकियों में हल हो जाए। अक्‍सर होता यह है की हम समस्‍याओं को देखकर घबरा जाते है और उनका सही हल होते हुए भी हम घबराहट में गलत कर बैठते है जिससे समस्‍याएं बढ़ जाती है और जीवन हमे कठीन लगने लगता है। जीवन सुंदर है और हमारी समझ इस सुन्‍दरता को देखने का चश्‍मा है।

2 comments:

  1. ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है रिंकू। नियमित रूप से ऐसे विषयों पर लिखें जिन्‍हें पढ़ने में आपके पाठकों की रुचि हो। ब्‍लॉगिंग एक दो तरफा काम है मतलब जब आप दूसरों से यहां आकर पढ़ने और कमेंट करने की उम्‍मीद करते हैं तो आपको भी दूसरों के ब्‍लॉग पर जाकर पढ़ने और कमेंट करने की आदत बनानी होगी। इससे आपको ब्‍लॉग जगत में क्‍या क्‍या हो रहा है जानने का मौका भी मिलेगा और दूसरे क्‍या लिख रहे हैं यह भी पता चलेगा। ... Happy Blogging

    ReplyDelete
  2. मेरे ब्‍लॉग संजय उवाच पर भी पधारें :)

    ReplyDelete